AI News World India

140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर तीखा हमला किया है देखिए पूरी viral वीडियो

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। उसके बाद से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से ‘मोदी का परिवार’ अपने नाम के साथ लिखकर अभियान छेड़ दिया है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में परिवारवाद पर भाजपा अभी और मुखर होगी और इसे प्रमुख चुनावी मुद्दों के रूप में उछालने का प्रयास करेगी। इस बीच पीएम मोदी इस प्रयोग से यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि उनके लिए सारा देश ही परिवार है।

ainewsworld
Author: ainewsworld