AI News World India

स्पीकर ओम बिरला ने ALUMEX India 2025 को संबोधित किया, कहा- “एल्युमिनियम उद्योग आत्मनिर्भर भारत की रीढ़”

 लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित ग्लोबल कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल एक्ज़िबिशन ऑफ़ अलुमिनियम एक्सट्रूडेड प्रोडक्ट्स (ALUMEX India 2025) का उद्घाटन करते हुए देश के एल्युमिनियम उद्योग को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की रीढ़ बताया।

इस ग्लोबल इवेंट को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने कहा कि यह आयोजन भारतीय एल्युमिनियम उद्योग की शक्ति, गतिशीलता और उसकी असीम संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि देश की विकास यात्रा में यहाँ के उद्योगों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, और इस में भी एल्युमिनियम क्षेत्र का स्थान अत्यंत विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण है।

श्री बिरला ने इस बात पर विशेष प्रसन्नता जताई कि भारत आज दुनिया के शीर्ष एल्युमिनियम उत्पादक देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा, “यह उद्योग न केवल देश की औद्योगिक ताकत को दर्शाता है, बल्कि इसका निरंतर विस्तार और नवाचार ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मिसाल पेश कर रहा है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है और रोज़गार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।”

ALUMEX India 2025 एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है जहाँ दुनिया भर के industry leaders, innovators और stakeholders एकत्रित हुए हैं ताकि एक्सट्रूज़न टेक्नोलॉजी में हो रही नई प्रगति, बाज़ार के रुझान और सतत विकास की संभावनाओं पर चर्चा हो सके। इस event में देश-विदेश की सैकड़ों कंपनियाँ अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रही हैं।

इस अवसर पर उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्ति, राजदूत और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस conference से भारत के manufacturing सेक्टर, विशेष रूप से एल्युमिनियम इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी और वैश्विक सहयोग के नए द्वार खुलेंगे।

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज