AI News World India

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने पावन नगरी प्रयागराज संगम में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त किया

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने पुण्य – पावन नगरी प्रयागराज में संगम स्नान पश्चात परमार्थ निकेतन आश्रम (ऋषिकेश) के प्रमुख, स्वामी श्री चिदानंद सरस्वती जी के दर्शन कर, आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पश्चात तीर्थनगरी प्रयाग में जूनापीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी से भेंट कर उनका आशीष प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि दिव्य और भव्य महाकुम्भ को संतजन के सिंचित पुण्यों ने और अधिक आभामयी बना दिया है। सिद्ध जनों की संगति पाकर सदैव ही सन्मार्ग की ओर प्रोत्साहन मिलता है।

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज