मठाधीश सरकार के दरबार में कल खूब आनंद की बरसात हुई। बाबा के दरबार में महाआरती के पश्चात हनुमान चालीसा फिर संगीतमय #सुंदरकांड और अंत में महाप्रसादी का वितरण हुआ। इस दौरान सभी भक्तजनों द्वारा भाव विभोर होकर खूब #नृत्य किया गया। मठाधीश सरकार और भोले बाबा की कृपा सभी भक्तजनों पर हमेशा ऐसे ही बने रहे। जय सियाराम मठाधीश सरकार की जय भोले बाबा की जय।