माननीय उच्चतम न्यायालय के दिनांक 15 फरवरी, 11 मार्च, 2024 और 18 मार्च, 2024 के आदेश (2017 के डब्ल्यूपीसी सं. 880 के मामले में) में निहित निर्देशों का अनुपालन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज, यानी 21 मार्च, 2024 को चुनावी बॉन्ड से संबंधित डेटा भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को उपलब्ध करा दिया।
एसबीआई से प्राप्त हुए चुनावी बॉन्ड से संबंधित डेटा को भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर “जैसा है जहां है के आधार” पर अपलोड कर दिया है। एसबीआई से प्राप्त डेटा को इस यूआरएल पर देखा जा सकता है: https://www.eci.gov.in/candidate-politicalparty