केंद्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई ने सीसीआरएस (सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्ध) और आयुष मंत्रालय के (एनआईएस) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्ध (एनआईएस) द्वारा आयोजित ‘सिद्ध’ आरोग्य रैली और जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिल्ली से कन्याकुमारी तक बाइकर्स रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम आयुष भवन, आयुष मंत्रालय परिसर नई दिल्ली में संपन्न हुआ। सिद्ध आरोग्य रैली और जागरूकता अभियान (एसडब्ल्यूएआरसी) नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक लगभग 3333 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला एक परिवर्तनकारी 20-दिवसीय अभियान है जो चिकित्सा की सिद्ध पद्धति का प्रदर्शन करेगा। रैली 21 जागरूकता शिविर बिंदुओं के साथ 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी।