शिक्षा विभाग ने व्याख्याता के 3000 पदों और वरिष्ठ अध्यापक के 5000 पदों की वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइल वित्त विभाग को प्रेषित कर दी गई हैं अब देखना होगा की वित्त विभाग कितने पदों पर मंजूरी देता हैं हालांकि यह तय हैं कि वर्तमान भर्ती के पदों में बढ़ोतरी भी होगी और नई भर्ती आना भी तय हैं.

Author: ainewsworld



