AI News World India

मंदिर श्री मठ के बालाजी पर हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

मठाधीश सरकार के दरबार में कल खूब आनंद की बरसात हुई। बाबा के दरबार में महाआरती के पश्चात हनुमान चालीसा फिर संगीतमय #सुंदरकांड और अंत में महाप्रसादी का वितरण हुआ। इस दौरान सभी भक्तजनों द्वारा भाव विभोर होकर खूब #नृत्य किया गया। मठाधीश सरकार और भोले बाबा की कृपा सभी भक्तजनों पर हमेशा ऐसे ही बने रहे। जय सियाराम मठाधीश सरकार की जय भोले बाबा की जय।

ainewsworld
Author: ainewsworld