AI News World India

RBSE 10th टॉपर निधि जैन का शाही सम्मान, खुद गांव पहुंचे मंत्री, ओपन जीप पर नगर भ्रमण

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की टॉपर निधि जैन का सम्मान करने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर उसके घर पहुंचे. जहां पूरे गांव में ओपन जीप पर टॉपर निधि जैन को बिठाकर जुलूस निकाला.10वीं बोर्ड में 99.67 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनने वाली निधी जैन सहित 95 फीसदी प्लस अंक हासिल करने वाली 60 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.छात्रा के प्रथम स्थान पर आने के बाद अलोद गांव में छात्रा को बधाई देने के लिए घर पर तांता लग गया. निधि के पिता मुकेश जैन अलोद गांव में ही घर के बाहर कपड़ों की दुकान लगाते हैं और उसी से ही घर को पालन पोषण करते हैं.

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज