AI News World India

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने सैन्य नेतृत्‍वकर्ताओं की युद्ध के बदलते स्वरूप के अनुरूप ढलने की आवश्‍यकता पर जोर दिया

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सैन्य नेतृत्‍वकर्ताओं की युद्ध के बदलते स्वरूप के अनुरूप ढलने की आवश्यकता पर जोर दिया और सेनाओं के बीच परस्‍पर सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। वह 05 अप्रैल 2024 को डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में भारतीय सशस्त्र बलों के भावी नेतृत्‍वकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन में सीडीएस ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों की चर्चा की। कमांडेंट ने सीडीएस को कॉलेज में चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जिनमें संयुक्त कौशल और सेनाओं के बीच परस्‍पर जागरूकता को बढ़ावा देने पर विशेष महत्‍व दिया गया, जिसकी पर्याप्‍त सराहना की गई।

वर्तमान में कॉलेज में 79वां स्टाफ कोर्स संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स की अवधि 45 सप्ताह है। 476 अधिकारी वर्तमान कोर्स में विद्यार्थी होंगे जिनमें 26 मित्र देशों के 36 विद्यार्थी शामिल हैं। इस कोर्स में पहली बार आठ महिला अधिकारी भी भाग ले रही हैं।

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज