AI News World India

RTE अधिनियम के तहत सत्र 2024-25 के लिए निजी विद्यालयों में निशुल्क अध्ययन हेतु शीघ्र ही शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

आवश्यक जानकारी- जो आपके माध्यम से किसी गरीब का भला कर सकती है. आप जरूर गरीब व्यक्तियों तक यह जानकारी पहुंचाने का प्रयास करें.


जैसा की आपको मालूम है कि राजस्थान में R.T.E.( Right to Education) कानून के तहत कमजोर वर्ग के बच्चो को फ्री में प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश देने के लिए हर साल सरकार की तरफ से फॉर्म भरवाए जाते है। इसके लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, जल्द ही जारी हो जाएगा।
इस साल के फॉर्म 26 मार्च 2024 से भरे जाने की संभावना है , जिसके लिए बहुत से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है आप नीचे लिखे हुए डॉक्यूमेंट को तैयार रखें।

डॉक्यूमेंट निम्न है।


1 बच्चे का आधार कार्ड
2 पिता का आधार कार्ड
3 माता का आधार कार्ड
4 बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
5 बच्चे का मूल निवास प्रमाण पत्र
6 बच्चे के दो photho
7 पिता के दो photo( आय प्रमाण पत्र के लिए )
8 पिता का आय प्रमाण पत्र ( 2.5 लाख रुपए वार्षिक तक )
9 राशन कार्ड जिसमे बच्चे का नाम भी हो
10 जाति प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC) वर्ग के छात्रों लिए….

आपका अपना
Vinod Sharma
Sunflower Cambridge Academy,Sultanpur,Contact no. 9929336122

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज