AI News World India

Search
Close this search box.

डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए बनाए गए 35 नए जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्रों का  उद्घाटन किया

नए जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे दिव्यांगजन मित्र जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम रोशन कर रहे हैं। दिव्यांगजनों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता और परम कर्तव्य रहा है। इसलिए हमने केंद्रीय योजना दिशा-निर्देशों में भी कई बदलाव किए हैं ताकि डीडीआरसी के सुचारू संचालन में सहायता मिल सके।

 डॉ वीरेंद्र कुमार ने नए स्थापित डीडीआरसी केंद्रों की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी केंद्र टेली-मेडिसिन सेवाएं प्रदान करने, यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण में दिव्यांगजनों की मदद करने इत्यादि जैसी नई प्रोद्योगिकियों को भी अपनाएंगे। डॉ वीरेंद्र कुमार ने गैर-सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वह भी पुनर्वास सेवाओं में उत्कृष्ट केंद्र के रुप में स्वयं को साबित करें।

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज