AI News World India

खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी के दूसरे हिस्‍से की शुरुआत की

केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खनन मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज, 29 फरवरी, 2024 को महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की ई-नीलामी के दूसरे हिस्‍से का शुभारंभ किया गया। नीलामी के इस दूसरे हिस्‍से में कुल 18 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों को रखा जा रहा है, जिनमें से 17 खनिज ब्लॉकों को कंपोजिट लाइसेंस और एक खनिज ब्लॉक को खनन पट्टा अनुदान हेतु रखा गया है।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि नीलामी के पहले हिस्‍से में बीस ब्लॉकों को रखा गया था। हम खनन उद्योग कंपनियों की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया में दिखाई गई उनकी रुचि से प्रसन्न हैं। दूसरे हिस्‍से में नीलामी के लिए रखे गए ब्लॉक विभिन्न उद्योगों के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की विविध श्रृंखला प्रदान करते हैं। इन खनिजों में टंगस्टन, वैनेडियम, ग्रेफाइट, दुर्लभ पृथ्वी तत्व, ग्लौकोनाइट, फॉस्फोराइट, निकेल, प्लैटिनम खनिज समूह, कोबाल्ट, पोटाश आदि शामिल हैं। केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि नीलामी की इस शुरुआत के साथ पहली बार भारत में पोटाश खनन शुरू होने जा रहा है।

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज