AI News World India

केवीआईसी ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित अपने प्रमुख स्टोर से ‘खादी सनातन वस्त्र’ का शुभारंभ किया

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बुधवार को 20 प्रतिशत छूट के साथ ‘सनातन खादी वस्त्र’ की एक नई श्रेणी की शुरुआत की है। केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित प्रमुख खादी भवन में खादी कपड़ों से बने ‘सनातन वस्त्र’ का शुभारंभ किया। नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) स्थित खादी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओईके) में सनातन वस्त्र का डिजाइन तैयार किया गया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए केवीआईसी के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि खादी के निर्माण में किसी भी प्रकार की यांत्रिक या रासायनिक प्रक्रिया शामिल नहीं होती है। इसलिए भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार सनातन वस्त्र अपने आप में अद्वितीय है। उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर खादी भवन नई दिल्ली 17 से 25 जनवरी 2024 तक सनातन वस्त्र पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। इसके अलावा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी।

हो रही है रामराज्य की स्थापना
ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज