AI News World India

REET परीक्षा संबंधित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महत्त्वपूर्ण निर्देश {REET परीक्षार्थियों के हित में जारी}

क्या करें और क्या ना करें-:

  1. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। ( समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं)
  2. कोई भी एक वैलिड रंगीन फोटोयुक्त ओरिजनल आईडी कार्ड साथ ले जाना है, और एक स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी साथ लेकर जानी है।
  3. परीक्षा के बाद आपको पेपर साथ नहीं लाने दिया जाएगा और उस पर QR Code भी होंगे तो किसी ने भी अगर Pdf बनाने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
  4. हर परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक (शादियों का सीजन चल रहा है मेंहदी ना लगाए, प्रॉब्लम हो सकती हैं) और फेस रिकग्निशन की प्रकिया अपनायी जाएगी।
  5. पात्रता परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन ( नेगेटिव मार्किंग नहीं है) इसलिए सभी साथी पूरे प्रश्न हल करें।
  6. सबसे पहले आप वो प्रश्न हल करे जो आपको अच्छे से आते हैं और आप 100% उत्तर को लेके sure है।
  7. तुक्के मारने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप धीरे-धीरे करके विकल्प को कट करे, लास्ट में बचे दो विकल्पों से तुक्का लगाने के बाद 50% प्रश्न सही होने की संभावना रहती है।
  8. अगर कोई गोला खाली छोड़ा तो निगेटिव होगी यह भी ध्यान रखें ।
  9. गहने, लूंग, घड़ी इत्यादि पहनकर न जाएं,  परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  10. अंतिम तीन दिन मैराथन क्लासों के चोंचले से बचें।

11. परीक्षा की तैयारी की लंबी प्रक्रिया में निराशा हावी हो सकती है, ऐसे में यह भरोसा रखना आवश्यक है कि अलभ्य कुछ भी नहीं है। जब आप एक सटीक रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो मंज़िल आपसे ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकती।

  1. नकारात्मक लोगों से दूरी बनाए रखें।

???????? REET परीक्षार्थियों के हित में जारी ????????

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

ICC वीमेन वर्ल्ड कप 2025 – संघर्षों की दास्तान और शानदार जीत का सीक्रेट जानिए खिलाड़ियों की जुबानी . प्रधानमंत्री मोदी के सामने टीम इंडिया की बेटियों ने खोलें दिल के राज, PM मोदी ने संभाला माइक,टीम इंडिया की जीत का राज: पीएम मोदी और चैंपियन खिलाड़ियों की हार्दिक बातचीत में खुलासा

कोटा में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया लोकार्पण 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह संस्थान बनेगा स्वास्थ्य एवं अनुसंधान का केंद्र, पूर्व सांसद वैद्य दाऊदयाल जोशी के नाम से जुड़ा है यह महाविद्यालय

टॉप स्टोरीज

ICC वीमेन वर्ल्ड कप 2025 – संघर्षों की दास्तान और शानदार जीत का सीक्रेट जानिए खिलाड़ियों की जुबानी . प्रधानमंत्री मोदी के सामने टीम इंडिया की बेटियों ने खोलें दिल के राज, PM मोदी ने संभाला माइक,टीम इंडिया की जीत का राज: पीएम मोदी और चैंपियन खिलाड़ियों की हार्दिक बातचीत में खुलासा

कोटा में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया लोकार्पण 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह संस्थान बनेगा स्वास्थ्य एवं अनुसंधान का केंद्र, पूर्व सांसद वैद्य दाऊदयाल जोशी के नाम से जुड़ा है यह महाविद्यालय