

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया .
शाह ने लगभग 10 मिनट तक संगम स्नान किया और संतों ने उन्हें मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया। इस दौरान, सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया। स्नान के बाद, शाह ने संगम पर अपने परिवार के साथ पूजा की और फिर अक्षयवट पहुंचे, जहां उन्होंने संतों के साथ बैठक और भोजन किया .
शाह के साथ उनके बेटे जय शाह और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। उनका विमान सुबह साढ़े 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया .
ॐ नमः शिवायै गङ्गायै शिवदायै नमो नमः।
नमस्ते विष्णुरूपिण्यै ब्रह्ममूर्त्यै नमोऽस्तु ते।।
तीर्थराज प्रयाग में आज पूज्य साधु-संतों के पावन सान्निध्य में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने पतित पावनी माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं आरती की।
माँ गंगा का आशीर्वाद संपूर्ण सृष्टि पर बना रहे।
जय माँ गंगे!

Author: ainewsworld



