AI News World India

राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल होगा बैन, मंत्री बोले- फोन एक बीमारी, सारा दिन टीचर न जाने क्या-क्या देखते रहते हैं…

राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल बैन होगा.राजस्थान के शिक्षक अब स्कूलों में मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे. क्योंकि राजस्थान की भजनलाल सरकार स्कूलों में मोबाइल को बैन करने जा रही है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मोबाइल को बीमारी बताते हुए कहा कि मोबाइल के कारण शिक्षक पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते. न जाने सारा दिन वो मोबाइल पर क्या-क्या देखते रहते हैं. ऐसे में अब स्कूलों में मोबाइल ले जाने की पर रोक लगेगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा,  “अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा…क्योंकि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं”.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा, “हमने कहा कि कोई भी अब विद्यालय के अंदर मोबाइल लेकर के नहीं जाएगा, यदि वो आ भी जाता है गलती से तो वो प्रिंसिपल की रैक में रखेगा. केवल प्रिंसिपल का मोबाइल खुला रहेगा, ताकि कोई इमरजेंसी हो जाए किसी के यहां तो प्रिंसिपल के पास फोन आएगा तो वो उसको बता देगा या बात करा देगा. इसकी वजह से जो बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा था वो बचेगा.

मोबाइल फोन चेक करने की जगह पढ़ाने पर फोकस करें टीचर

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक इससे टीचर बार-बार अपना मोबाइल फोन चेक करने की जगह पढ़ाने पर फोकस करेंगे.

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज