AI News World India

आरटीई प्रवेश 2024- 25 के लिए विभाग ने टाइम फ्रेम किया जारी।

®️आरटीई प्रवेश विज्ञप्ति 2024 25 के संदर्भ में…

®️आरटीई प्रवेश 2024- 25 के लिए विभाग ने टाइम फ्रेम किया जारी।

®️इस बार दो कक्षाओं में पीपी 3+ और 1 क्लास में ही हो सकेंगे प्रवेश।

®️पीपी 3+ में 3 से 4 वर्ष और कक्षा प्रथम के लिए 6 से 7 वर्ष के विद्यार्थियों के आवेदन होंगे स्वीकार।

®️3अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

®️23 अप्रैल 2024 को निकलेगी लॉटरी।

®️23अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक अभिभावक कर सकेंगे प्रवेश हेतु ऑनलाइन रिपोर्टिंग।

®️23 अप्रैल से 6 मई 2024 तक विद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच की जा सकेगी।

®️23 अप्रैल से 23 मई 2024 तक अभिभावकों के लिए डॉक्यूमेंट रि अपलोड का ऑप्शन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।

®️23 अप्रैल से 17 मई 2024 तक किया जा सकेगा सीबीईओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का वेरीफिकेशन।

®️ 20मई 2024 से ऑटो वेरीफाइड हो सकेंगे सभी आवेदन।

®️21 में 2024 से 25 जुलाई 2024 तक निक द्वारा आरटीई सीट का चयन किया जाएगा।

®️यह प्रक्रिया तीन चरणों में 31 अगस्त 2024 तक चलेगी।

®️आयु पॉलिसी के लिए गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
®️यह सूचना केवल जानकारी के उद्देश्य से फॉरवर्ड की गई है विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में दिए गए टाइम फ्रेम को ही अधिकृत माना जाए।

Vinod Sharma
Sunflower Cambridge Academy,Sultanpur

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज