®️आरटीई प्रवेश विज्ञप्ति 2024 25 के संदर्भ में…
®️आरटीई प्रवेश 2024- 25 के लिए विभाग ने टाइम फ्रेम किया जारी।
®️इस बार दो कक्षाओं में पीपी 3+ और 1 क्लास में ही हो सकेंगे प्रवेश।
®️पीपी 3+ में 3 से 4 वर्ष और कक्षा प्रथम के लिए 6 से 7 वर्ष के विद्यार्थियों के आवेदन होंगे स्वीकार।
®️3अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।
®️23 अप्रैल 2024 को निकलेगी लॉटरी।
®️23अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक अभिभावक कर सकेंगे प्रवेश हेतु ऑनलाइन रिपोर्टिंग।
®️23 अप्रैल से 6 मई 2024 तक विद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच की जा सकेगी।
®️23 अप्रैल से 23 मई 2024 तक अभिभावकों के लिए डॉक्यूमेंट रि अपलोड का ऑप्शन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।
®️23 अप्रैल से 17 मई 2024 तक किया जा सकेगा सीबीईओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का वेरीफिकेशन।
®️ 20मई 2024 से ऑटो वेरीफाइड हो सकेंगे सभी आवेदन।
®️21 में 2024 से 25 जुलाई 2024 तक निक द्वारा आरटीई सीट का चयन किया जाएगा।
®️यह प्रक्रिया तीन चरणों में 31 अगस्त 2024 तक चलेगी।
®️आयु पॉलिसी के लिए गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
®️यह सूचना केवल जानकारी के उद्देश्य से फॉरवर्ड की गई है विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में दिए गए टाइम फ्रेम को ही अधिकृत माना जाए।
Vinod Sharma
Sunflower Cambridge Academy,Sultanpur