सी.एस.आई.आर. – राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के पर्यावरण विज्ञान एवं जैवचिकित्सा मापिकी प्रभाग द्वारा आज एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका विषय था “पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य : वर्तमान चुनौतियाँ “।
उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर वेणु गोपाल आचंटा, निदेशक, सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रयोगशाला में पर्यावरण विज्ञान एवं जैवचिकित्सा मापिकी से संबन्धित अंशांकन व परीक्षण कार्य शीघ्र ही शुरू होगी।
पर्यावरण विज्ञान एवं जैवचिकित्सा मापिकी प्रभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिंह ने अपने उद्बोधन में इस प्रभाग के गठन व राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय महत्त्व की ऐतिहासिक उपलब्धियों की जानकारियां दी।
डॉ. शंकर गोपाल अग्रवाल, मुख्य वैज्ञानिक, एनपीएल व सचिव, मेट्रोलॉजी सोसाइटी ऑफ इण्डिया ने एमएसआई के बारे में बताया।