भारत में 7 चरणों में चुनाव होंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है
चार राज्यो में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे.सिक्किम,उड़ीसा,आंधप्रदेश और अरुणाचल में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा ‘लोकतंत्र में हिंसा को कोई जगह नहीं, 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर, फेक न्यूज रोकने के लिए SOP, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी, धन, बल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे, हेट स्पीच का इस्तेमाल रोकना होगा, जाति, धर्म के नाम पर भाषण नहीं, स्टार प्रचारकों की लिस्ट देनी होगी’.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेस में जानकारी दी और बताया कि निम्न कार्यक्रम अनुसार चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.
पहला चरण 19 अप्रेल
दूसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 7 मई
चौथा चरण 13 मई
पांचवा चरण 20 मई
छठा चरण 25 मई
सातवां चरण 1 जून
उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार 543 सीटों के लिए यह लोकसभा चुनाव सात फेज में होगा। 19 अप्रेल से 1 जून तक चलेगा। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे।