साल 2024 में जब 26 जनवरी को भारत ने 75वां गणतंत्र दिवस मनाया, तब कर्तव्य पथ पर देश की नारी शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला, क्योंकि इस बार की थीम भी ‘नारी शक्ति’ थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का हालिया संस्करण नारी शक्ति को समर्पित किया और कहा, “आज देश में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें देश की नारी-शक्ति पीछे रह गई हो। अन्य क्षेत्र जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो हैं – प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता।” आज हमारा देश ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मिशन को ‘जन आंदोलन’ बनाने में इस नारी शक्ति का विशेष योगदान रहा है। फिर भले ही मध्य प्रदेश में 60 महिलाओं द्वारा शुरू किया गया ‘स्वच्छता किट्टी समूह’ हो या फिर ओडिशा में 6 लाख ‘मिशन शक्ति समूहों’ से जुड़ी 70 लाख महिला सदस्यों की भागीदारी। ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में आइए इस बार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के अंतर्गत शहरों में स्वच्छता का परचम लहराने वाली ऐसी ही कुछ महिला लीडर्स की स्वच्छता यात्रा के साक्षी बनें।