दिव्यांगता के क्षेत्र में पुनर्वास और विशेष शिक्षा की महत्ता को देखते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीनस्थ विभिन्न समग्र क्षेत्रीय केंद्र दावणगेरे, राजनांदगांव, गोरखपुर के नव निर्मित भवनों; सीआरसी पटना एवं गुवाहाटी में छात्रावास; व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र भवन एसवीएनआईआरटीएआर, कटक और हाइड्रोथेरेपी इकाई, एनआईईपीआईडी, सिकंदराबाद का आज (दिनांक 21 फरवरी 2024) को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारी सरकार प्रारम्भ से ही दिव्यांगजनों की जरुरतों के प्रति संवेदनशील है। इतने सारे भवनों का सफलतापूर्वक निर्माण और लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की प्रतिबद्घता का प्रमाण है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बाधारहित सुविधाओं से परिपूर्ण इन भवनों के द्वारा दिव्यांगजनों को प्रदान की जाने वाली पुनर्वास सुविधाओं में मात्रात्मक और गुणात्मक दोनों रुप में वृद्धि होगी। डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनो का सशक्तिकरण और समावेशिता एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों और दिव्यांगजनों की भागीदारी अनिवार्य है। सरकार के निरतंर प्रयास के साथ-साथ हम सभी स्टेकहोल्डरों की सहायता से ही इस दिशा में सामने आने वाली समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।