Inspire Award के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थानीय कस्बे सुल्तानपुर के सनफ्लावर कैंब्रिज अकैडमी स्कूल से पांच छात्र- छात्राओं कार्तिक, सानिध्य, हर्षित, गौरव और अन्नपूर्णा का चयन हुआ . प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि सत्र 2021-22 में भी इसी विद्यालय से एक साथ पांच छात्र-छात्राओं का चयन इसी अंपायर अवार्ड के लिए हुआ था इनमें से एक छात्रा के प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चयन किया गया था .
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के बाद राज्य स्तर और फिर केंद्र स्तर पर भी प्रतियोगिता का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जाता है . प्रधानाध्यापक और स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई .सभी बाल वैज्ञानिकों को अपने-अपने प्रोजेक्ट के लिए मिनिस्ट्री द्वारा बैंक अकाउंट में 10,000-10000 रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है. इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर छात्र-छात्राओं ने इसका श्रेय स्कूल मैनेजमेंट और अध्यापक अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन को और निर्देशक विनोद शर्मा ने छात्र-छात्राओं की मेहनत और टैलेंट को दिया.