AI News World India

रामगंज मंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर बने मंत्री

मदन दिलावर कोटा की रामगंज मंडी विधानसभा सीट से दूसरी बार एमएलए बने हैं. इससे पहले मदन दिलावर अटरू विधानसभा से विधायक रहते हुए वसुंधरा राजे सरकार में समाज कल्याण मंत्री सहकारिता मंत्री रहे है. संघनिष्ठ, हार्ड हिंदुत्व की छवि वाले मदन दिलावर की उम्र 64 साल है.

ainewsworld
Author: ainewsworld

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज