राजस्थान में की करणपुर विधान्सबह सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होना है. यहाँ से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी हैं. टीटी अभी विधायक तो नहीं बने हैं.लेकिन उन्हें शनिवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसका कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है.

Author: ainewsworld



